कभी आते थे तुम्हारे साथ
बासंती हवा के झोंके,
सावन की बारिश की
रिमझिम फुहारें,
तुम्हारे होंठों से छू कर
भर जातीं थीं हथेलियाँ
मेहंदी के बूटोंसे।
बिना दस्तक के ही
खुल जाते थे किवाड़
और सामने तुम्हें देख
धड़क उठता था दिल
कानों में।
जाने कब,
जिंदगी के जंगल में
बिलाती चली गयीं
जिंदगी को जिन्दा रखने की
ये जरूरतें।
इंतजार तो अब भी
रहता है तुम्हारा ,
लेकिन अब
धड़कनों को
तुम्हारे आने का पता नहीं चलता।
7 comments:
बहुत खूब !!!!
सुंदर और भावपूर्ण.
इंतजार तो अब भी
रहता है तुम्हारा ,
लेकिन अब
धड़कनों को
तुम्हारे आने का पता नहीं चलता।
अच्छी सच्ची रचना लगी आपकी अर्चना जी
हमें जो पंक्ति बेहद पसंद आई उसे ऊपर ही उद्धृत हो चुका है. कोई बात नही. रचना बेहद भावपूर्ण है.
भाव और िवचार के समन्वय से रचना प्रभावशाली हो गई है । अच्छा िलखा है आपने । जीवन के सत्य को सामाियक संदभोॆं में यथाथॆपरकर ढंग से अिभव्यक्त िकया है । मैने अपने ब्लाग पर एक लेख िलखा है-आत्मिवश्वास के सहारे जीतें िजंदगी की जंग-समय हो तो पढें और अपनी कीमती राय भी दें-
http://www.ashokvichar.blogspot.com
भावनात्मक जुड़ाव की नदी रिश्तों के प्रदेश में सूखने लगी है - यह आज के इस दौर का कड़वा सच है। आपकी इस कविता में यह बात बड़ी सलीके से उभर कर आई है।
आपने तो मुझे अपने काव्यपाश में बाँध लिया
--------------------
http://prajapativinay.blogspot.com/
Post a Comment