ऊब और दूब पढ़ें, आप अपनी लिपि में (Read uub aur doob in your own script)

Hindi Roman(Eng) Gujarati Bangla Oriya Gurmukhi Telugu Tamil Kannada Malayalam

Wednesday, December 10, 2008

तेरे एक फोन से

एक फोन कर
कुछ देर के लिए तो
टूटे मेरे मन की जड़ता,
कुछ देर तक
जुगाली करती रहूँ
तेरी बातों की।

तालाब के निष्क्रिये पड़े पानी में
कंकड़ फेंकने से
जैसे उठती है लहरें
महसूसती रहूँ
तेरी बातों से उठती
तरंगों को।

तेरी खुश-खुश बातों से
पुँछ जाए
मेरे मन की उदासी,
बसा कर तेरे सपनों को
अपनी आखों में
ले आऊँ थोडी देर को
अपने होठों पर भी
मुस्कराहट।

पोंछ कर
आंखों के कोनों में
उतर आए पानी की
बूंदों को
फ़िर से लग जाऊं
घर के काम में
एक फोन तो कर।

7 comments:

नीरज गोस्वामी said...

बहुत खूबसूरत शब्दों में मन की बात कही है आपने...मन भावन रचना...वाह.
नीरज

रंजू भाटिया said...

बहुत बढ़िया लगी आपकी यह कविता ...मन के भावों को बहुत अच्छे लफ्ज़ दिए हैं

Udan Tashtari said...

बेहतरीन रचना!!!

प्रकाश गोविंद said...

भावुक कविता !
दिल को छूती हैं पंक्तियाँ !

मेरी शुभ कामनाएं

Pooja Prasad said...

मन के भावों की सुंदर अभिव्यक्ति।

प्रशांत मलिक said...

bahut he achhi rachna.

Vinay said...

आपने तो मुझे अपने काव्यपाश में बाँध लिया, सच आगे सारी रचनाएँ पढ़ता ही जा रहा हूँ

--------------------
http://prajapativinay.blogspot.com/