कितने गुमान भरे थे
वे दिन
जब मुझे था यकीन कि
बिछा दोगे तुम
अपनी हथेलियाँ
अगर तपती होगी जमीन
मेरे पैरों के नीचे।
लेकिन शायद थक गए थे तुम
मेरा यह विश्वाश
ढोते-ढोते।
कुछ प्राप्य भी तो नहीं था तुम्हें
सिर्फ़ एक विश्वाश का पाथेय
और जिन्दगी भर का सफर
इतना आसान नहीं था सब कुछ।
नहीं, कोई शिकायत नहीं,
दुःख भी नहीं है शायद,
हाँ, लेकिन याद तो
बहुत आती है तुम्हारी
जब तपती है जमीन
मेरे पैरों के नीचे।
7 comments:
मेरा यह विश्वाश
ढोते-ढोते। ........
वाकई बहुत गहरे मनोभाव हैं
बहुत बढिया ...
बहुत गहरी संवेदनशील रचना...वाह...
नीरज
बहुत खूब।
beautiful!
हाँ, लेकिन याद तो
बहुत आती है तुम्हारी
जब तपती है जमीन
मेरे पैरों के नीचे।
सच्ची अच्छी कविता ... उन एहसासों का उन सवालों को आपने खूब अच्छे लफ्ज़ दिए हैं ..जो आपनी अनकही बात भी आसानी से कह गए हैं ..मुझे आपकी यह कविता अपने दिल के बहुत करीब लगी ..आपकी लिखी कविता मैं बहुत आराम से पढ़ती हूँ ..क्यों की उस में मुझे कहीं न कहीं अपनी बात की भी झलक दिखती है
meri kawitaon ko apne dil ke karib kahane ke liye bahut bahut shukriya ranjana ji.
Post a Comment