उसे करनी होती हैं
बहुत सारी बातें
वह जब भी फोन करता है मुझे।
क्लास में मिले
किसी अच्छे कमेन्ट की,
ईर्ष्या से भरे
दोस्तों की प्रशंसाओं की,
कंधे पर टिके सर के
रेशमी बालों से
उठती खुशबुओं की,
अपनी महत्वाकांक्षाओं की,
बनते बिगड़ते योजनाओं की।
मैं चुप हो कर सुनती हूँ
आकाश में उड़ने को आतुर
उसके पंखों की आहटें ,
आशीषें देती हुई
हंसती रहती हूँ ,
उसकी बातों पर।
लेकिन शायद वह सुन लेता है
हँसी में दबी
मेरे अकेले पन की गूंज को,
आहिस्ता से उतर आता है
धरती पर ,
और पूछता है मुझसे ,
कैसी हो तुम अब?
5 comments:
bahut sundar bhav...
उठती खुशबुओं की,
अपनी महत्वाकांक्षाओं की,
बनते बिगड़ते योजनाओं की।
adbhut lineyen..
aapki kavita bahut achchi lagi
dhanywaad
बहुत ही इमानदारी से से लिखी है जिन्दगी का फल्सफा बहुत ही सुन्दर्
सादगी से पूछा गया प्रश्न --- उत्तर ज़रूर आयेगा
बच्चे जिस तेजी से बड़े हो रहे होते हैं, उनके सपने उनसे ज्यादा तेजी से बड़े हो रहे होते हैं। हमारे सपने और हमारे बच्चों के सपने एक दूसरे से जुड़े होकर भी एक दूसरे से उतने ही जुदा भी होते हैं। पर जिस पड़ाव पर भी अपने सपने से उबर कर दोनों में से कोई भी एक, जब दूसरे पर निगाह डालता है तो दूसरों के सपने और दूसरों का यथार्थ जरूर सामने आ जाता है। अच्छी लगी यह कविता भी।
सही सच्ची बात को आपने बखूबी लिख दिया है अच्छी लगी आपकी यह रचना
Post a Comment