ऊब और दूब पढ़ें, आप अपनी लिपि में (Read uub aur doob in your own script)

Hindi Roman(Eng) Gujarati Bangla Oriya Gurmukhi Telugu Tamil Kannada Malayalam

Wednesday, August 19, 2009

एक शाम

मुझे याद है वो शाम,
जब शाम का धुंधलका
खिड़की के बाहर
धीरे धीरे फ़ैल रहा था और
आकाश से कुहासे बरस रहे थे।
तुम बिस्तर पर लेटे थे
और मैं तुम्हारे पैरों के पास बैठी थी।
जाने कब बाहर फ़ैल रहा धुंधलका
तुम्हारे चहरे पर उतर आया,
और कमरे के गहराते अंधेरे में मैंने
तुम्हारी लम्बी पलकों पर
कुहासे की बुँदे देखी।
अनायास ही मेरे हाथ उठे ,
मैं पोंछ दूँ तुम्हारी पलकें।
लेकिन, तुम्हारा चेहरा मुझसे दूर था
और मेरी बाहें छोटी।
तुमने सर नहीं झुकाया,
और मैं?
मैं तो तुम्हारे पैरों के पास बैठी थी।
--तब की, जब मैं अठारह साल की थी।

11 comments:

अमिताभ मीत said...

तुमने सर नहीं झुकाया,
और मैं?
मैं तो तुम्हारे पैरों के पास बैठी थी।
--तब की, जब मैं अठारह साल की थी।

Acchha hai ...

कुन्नू सिंह said...

:)) कविता पढ के मेरा बच्पन याद आ गया जब मै स्कुल जाने से डरता था और गांव मे छीपने के लिये जगह खोजता था और जब छिप जाता तो फिर ठंढ और तेज लगता, ओस की बूदे उप्पर से गिरती|

और बाद मे जैसे ही स्कुल टाईम खत्म होता मै खुशी से घर आता :))) और स्कुल का डर मन से भाग जाता था

Vinay said...

बहुत बढ़िया रचना है
---
मानव मस्तिष्क पढ़ना संभव

vikram7 said...

अनायास ही मेरे हाथ उठे ,
मैं पोंछ दूँ तुम्हारी पलकें।
अति सुन्दर रचना

sanjay vyas said...

मूर्त संसार में सिर्फ पास होने भर से फासले कम नहीं होते..
अच्छी लगी कविता.

varsha said...

मैं तो तुम्हारे पैरों के पास बैठी थी।
--तब की, जब मैं अठारह साल की थी।
gahri samvednaon ko ujagar karti pankttiyan...

sandhyagupta said...

Yun hi likhte rahiye.Shubkamnayen.

rrrr said...

dhund kabhi kabhi khdiki se nikal ker man per cha jaati hai .kabhi aakho per. phir kuch bhi saaf nahi dikhta ..akhir kiyo....

badai kavita...

neelima garg said...

very interesting...

नीलिमा सुखीजा अरोड़ा said...

मैं पोंछ दूँ तुम्हारी पलकें।
लेकिन, तुम्हारा चेहरा मुझसे दूर था
और मेरी बाहें छोटी।
तुमने सर नहीं झुकाया,
और मैं?
मैं तो तुम्हारे पैरों के पास बैठी थी।
--तब की, जब मैं अठारह साल की थी।

बेहद भावपूर्ण रचना

संजय भास्‍कर said...

बेहद भावपूर्ण रचना